जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों के साथ हुई दिल्ली पुलिस की झड़प के विरोध में भारत के अन्य कई छात्र प्रदर्शन पर उतर आए हैं। देशभर में जारी छात्र प्रदर्शन को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से शांति बनाए रखने का अनुरोध करते हुए ट्वीट किया था जिसपर बॉलीवुड अभिनेत्री रेणुका शहाणे का विवादित ट्वीट चर्चित हो रहा है। रेणुका ने अपने इस ट्वीट के जरिए मोदी के ट्वीट पर पलटवार किया और कहा कि मोदी जी लोगों को अपने आईटी सेल से दूर रहने के लिए कहें। उनके अनुसार असली टुकड़े-टुकड़े गैंग मोदी का आईटी सेल है जो कि लोगों की एकता को खंडित कर रहा है।
नफरत फैलाने से रोकें
दरअसल देशभर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी तरह का प्रदर्शन बीते दिनों जामिया और अलीगढ़ में छात्रों के द्वारा देखा गया। जामिया में हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों और पुलिस में झड़प हो गई जिसके बाद अन्य कई विश्वविद्यालय के छात्र जामिया के समर्थन में सड़कों पर उतर आए। देश में जारी प्रदर्शन के दौरान हिंसा के चलते प्रधानमंत्री ने देशवासियों से शांति का अनुरोध किया था। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “यह शांति, एकता और भाईचारे को बनाए रखने का समय है। सभी से मेरा यह अनुरोध है कि वे किसी भी तरह की भ्रांति और अफवाह से दूर रहें।”
वास्तविक टुकड़े-टुकड़े गैंग आपका आईटी सेल
प्रधानमंत्री के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए रेणुका ने लिखा, “महोदय, तब तो लोगों को अपने सभी आईटी सेल को ट्विटर हैंडल से दूर रहने के लिए कहिए। यही सबसे बड़ी तादात में अफवाहें, भ्रांतियां फैलाते हैं और भाईचारे, शांति तथा एकता के पूरी तरह खिलाफ हैं। वास्तविक टुकड़े-टुकड़े गैंग आपका आईटी सेल है। कृपया इन्हें नफरत फैलाने से रोकें।” उनका यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है।
फिल्मी सितारों ने किया हिंसा का विरोध
उल्लेखनीय है कि रेणुका शहाणे को कई बॉलीवुड फिल्मों में देखा जा चुका है। 'हम आपके हैं कौन' उनकी सबसे चर्चित फिल्म हैं जिसमें वे माधुरी दीक्षित और सलमान खान के साथ नजर आयी थीं। मोदी के ट्वीट पर और भी कई फिल्मी हस्तियां अपना पक्ष रखते हुए जामिया के छात्राें का समर्थन कर रहे हैं। विकी कौशल, परीणीति चोपड़ा समेत कई बॉलीवुड सितारे देश में जारी हिंसा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सवाल उठाते हुए अपना पक्ष रख रहे हैं